logo

चलिये हम आपको बताते ह दरअसल, जब भी कभी ट्रेन स्टेशन पर या आउटर पर खड़ी होती थी, तो उस समय खिड़कियों से सामान के चोरी करके भागने की कमप्लेन खूब आती थी

क्या आपको पता है कि गेट के करीब ट्रेन की खिड़की में अन्य खिड़कियों की तुलना में अधिक रॉड क्यो होती

चलिये हम आपको बताते ह
दरअसल, जब भी कभी ट्रेन स्टेशन पर या आउटर पर खड़ी होती थी, तो उस समय खिड़कियों से सामान के चोरी करके भागने की कमप्लेन खूब आती थी

यह चोरी खासकर ट्रेन के कोच के गेट के पास वाली खिड़की से ज्यादा होती थी क्योंकि आउटर पर खड़ी ट्रेन पर चोर गेट की सीढ़ियों के सहारे चढ़कर अक्सर इन खिड़कियों मे हाथ डालकर सामान चुरा लेते थे जबकि, बाकी खिड़कियों की हाईट जमीन से अधिक होने और गेट की सीढ़ियों का सहारा ना होने के कारण वहां से चोरी नहीं हो पाती थी. इसलिए इन चोरियों को कम करने के लिए रेलवे ने कोच के गेट के पास वाली खिड़कियों पर ज्यादा रॉड लगाने का फैसला किया और इसका परिणाम यह रहा कि चोरी के मामलों में पहले के मुकाबले काफी कमी आई. जानकारी कैसी लगी जरूर बताना
सफर के दौरान सावधान रहे सुरक्षित रहे

2
1432 views
1 comment